Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बड़ी खबर–जगदलपुर में रहिसो के नवाबी शौक...ऑनलाइन सट्टेबाजी में युवा व्यापारियों का बड़ रहा रुझान

  जगदलपुर–जगदलपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी में शहर के युवा व्यापारियों के जुड़े होने के मामले सामने आए है अलग अलग दो मामलों में कार्यवाही करते ह...

 

जगदलपुर–जगदलपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी में शहर के युवा व्यापारियों के जुड़े होने के मामले सामने आए है अलग अलग दो मामलों में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो युवा व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है कोतवाली थाने की पुलिस ने मिकेश जैन और योगेश चांडक को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है ऑनलाइन सट्टेबाजी का यह मामला कोई नया नहीं है लेकिन कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में शहर युवा व्यापारियों के ऑनलाइन सट्टेबाजी के अपराध से जुड़ने से लोगों को जरूर चौका दिया है।


शहर के प्रतापदेव वार्ड से आरोपी मिकेश जैन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से 15,000/- रूपये नगद 04 नग मोबाईल फोन एवं एक लेपटाॅप बरामद कर, जप्त किया गया है। वहीं नयापारा से योगेश चांडक को पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे3 से पुलिस ने 10 हजार रुपए नगद 1नग मोबाइल फोन 1 आईपैड बरामद किया गया है दोनों ही आरोपियों के खिलाफ छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क)7(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

No comments

//