चित्रकूट–चित्रकोट विधानसभा की सीट पिछले 10 सालों में बस्तर संभाग की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन चुकी है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक...
चित्रकूट–चित्रकोट विधानसभा की सीट पिछले 10 सालों में बस्तर संभाग की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन चुकी है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी शुरुवाती राजनीति इसी विधानसभा से शुरू की थी लगातार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतकर दीपक बैज ने इस सीट को बस्तर का राजनीति केंद्र जरूर बना दिया है लेकिन सांसद दीपक बैज की राजनीतिक विरासत को आखिर वर्तमान विधायक राजमन बेंजाम क्यूं संभाल नहीं पाए इस प्रश्न का जवाब अब कांग्रेस पार्टी को ढूंढना शुरू कर देना चाहिए समय रहते अगर पार्टी इस विधानसभा सीट को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती तो जल्द ही पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में बिखराव देखने को मिलेगा ।
वर्ष 2019 के हुए लोकसभा चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा के बैदू राम कश्यप को हराकर पहली बार सांसद चुने गए मोदी लहर में बस्तर की लोकसभा सीट जीतकर दीपक बैज ने पार्टी में अपना कद बड़ा लिया था इसके बाद हुए चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने बास्तानार जैसे पिछड़े इलाके से पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले राजमन बेंजाम पर भरोसा जताया राजमन बेंजाम ने उपचुनाव में भाजपा के लच्छू राम कश्यप को पटखनी देकर चित्रकोट विधानसभा को अजय बना दिया था
उम्मीद जताई जा रही थी की जिस तरह से सांसद दीपक बैज ने अपनी छवि पार्टी के अंदर बना कर जो मुकाम हांसिल किया है कुछ इसी तरह युवा विधायक राजमन बेंजाम भी अपनी जगह पार्टी के अंदर बना लेंगे खासतौर पर जब राजमन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खास माना जा रहा था लेकिन राजमन बेंजाम अपनी पकड़ कार्यकर्तों में नहीं बना पाएं।
दीपक बैज के पावर सेंटर होने के कारण विधायक राजमन बेंजाम अपनी अलग पहचान नही बना पाएं पिछले 4 साल में राजमन चित्रकोट विधानसभा के अलग अलग विकासखंडों में अपने पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति तक नहीं कर सके, बोधघाट परियोजना को लेकर हुए विवाद ने सरकार की सबसे ज्यादा किरकिरी कराई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चाहते थे कि इस परियोजना को किसी भी तरह से चालू किया जाए लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पकड़ नहीं होने की वजह से भाजपाई परियोजना के विरोध में ग्रामीणों को खड़ा करने में कामयाब हुए।
हाल ही में चित्रकोट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पास 14 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया था स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष भी कार्यकर्ताओं में एकता नहीं दिखी कुछ कार्यकर्ता वर्तमान विधायक तो कुछ कार्यकर्ता सांसद दीपक बैज को टिकट देने पर अड़े रहे दीपक बैज के आवेदन न करने के बावजूद जिला कांग्रेस कमेटी ने सांसद दीपक बैज का नाम चित्रकोट विधानसभा से संभावित उम्मीदवार की सूची में सम्मिलित किया है कहीं ना कहीं वर्तमान विधायक की कार्यशैली उन्हें कार्यकर्ताओं का खास बनने से रोक रही है।
No comments