Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

जगदलपुर विधायक REKHCHAND JAIN को क्या मिलेगा अपने पुराने मित्रों का सहारा...जनसंपर्क की कितनी जरूरत

  जगदलपुर–वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक रेखचंद जैन 27000 वोटो से जीते थे अपने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित करने के बाद यह म...

 

जगदलपुर–वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक रेखचंद जैन 27000 वोटो से जीते थे अपने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित करने के बाद यह माना जा रहा था कि जगदलपुर में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास करेगी और जगदलपुर विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी बनेंगे लेकिन जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद को पार्टी के अंदर अपनों से ही सबसे ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में विधायक जैन अपने पुराने मित्रों से जनसंपर्क बढ़ाने में लगे हुए हैं। 


सोमवार सुबह संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन प्रात: भ्रमण के साथ लोगों से भी मिले। विधायक कार्यालय से सुबह के वक़्त वे बिना किसी तामझाम के पैदल ही भ्रमण पर निकले थे। शहर के मुख्य मार्ग से होकर पहले पुराना बस स्टैंड पहुंचे विधायक जैन की मुलाकात मॉर्निंग वाक पर निकले अन्य लोगों से हुई। इस दौरान उन्होंने लोगों कुशलक्षेम पूछते हुए सामान्य चर्चा की। पुराने बस स्टैंड में उन्होने चाय की चुस्की के साथ एकत्रित लोगों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। कुछ लोगों ने समस्या भी बताई जिसका उन्होने तत्काल निदान करने आश्वस्त किया। वहां से वे शहीद पार्क पहुंचे, जहां विभिन्न आयु वर्ग के लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस बीच जैन अलेख महिमा सम्प्रदाय के साधु से आशीर्वाद लेने से भी नहीं चुके। 


इस अनोखे जनसंपर्क अभियान के जरिए विधायक ने उन पुराने मित्रों से मुलाकात की जिनसे लंबे समय तक उन्होंने दूरी बनाकर रखी हुई थी वर्तमान समय में भले रेखचंद जैन कांग्रेस पार्टी के अंदर मजबूत दावेदार हो लेकिन अब उनको अपने ही एक पुराने मित्र राजीव शर्मा और पूर्व महापौर जतिन जायसवाल से सीधी चुनौती मिल रही है ऐसे में विधायक जी ने भी पुराने मित्रों से जनसंपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है आखिर पार्टी द्वारा विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटने की नीति को काफी गंभीरता से ले रहे हैं।



No comments

//