चित्रकोट विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज चुनावी मैदान में है दीपक बैज ने विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा शुरू ...
चित्रकोट विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज चुनावी मैदान में है दीपक बैज ने विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा शुरू कर कर दिया इसके साथ ही दीपक बैज अपनी पुरानी सैली में भाजपा को नुकसान पहुंचाने में भी लगे हुए है सोमवार को लोहंडीगुड़ा भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी रहे नवीन पांडे ने उसरीबेड़ा के 12 युवकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया गया पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इन युवाओं का स्वागत कांग्रेसी पटका पहनाकर किया इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पल्लव यादव एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद थे ।
बता दें की भारतीय जनता पार्टी में लोहंडीगुड़ा मंडल के मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदों पर नवीन पांडे रह चुके है पिछले 2019 में हुए उपचुनाव में और 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में नवीन पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के अंदर कई पदों पर जिम्मेदारी निभाई थी नवीन पांडे पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप के बेहद करीब भी माने जाते है बताया जा रहा है की भाजपा द्वारा इस विधानसभा चुनाव में कोई दायित्व नही दिए जाने से नाराज थे।
नवीन पांडे के साथ ही भुवंजन बघेल, हिमांशु पाणिग्रही, आदर्श शुक्ला , रितेंद्र दोहरे, हिमांशु पाठकर, ईशांक बर्मन, देवेश पांडे सहित कुल 12 युवाओं ने पीसीसी अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस का दामन थामा।
No comments