जगदलपुर–शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रक्रिया की शुरुवात हो गई नामांकन दाखिल करने के पहले दिन पेशे से जमीन व्यापारी और कांग्रेस नेत...
जगदलपुर–शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रक्रिया की शुरुवात हो गई नामांकन दाखिल करने के पहले दिन पेशे से जमीन व्यापारी और कांग्रेस नेता टीवी रवि ने नामांकन फार्म खरीद कर सबको चौंका दिया एक दिन पहले टीवी रवि के आवास में सैकड़ो की संख्या में समर्थक जुटे थे इसे टीवी रवि द्वारा कांग्रेस पार्टी के समक्ष शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा था। टीवी रवि ने नामांकन फार्म खरीद कर कांग्रेस पार्टी के समक्ष अपनी दावेदारी एक बार फिर पेश कर दी टीवी रवि का नमांकन फॉर्म लेना पार्टी को चुनौती देने से जोड़ा जा रहा है अपने समर्थकों संग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे टीवी रवि ने नामांकन फार्म खरीदा इसके बाद टीवी रवि ने अपना पक्ष मीडिया के समक्ष रखा।
मीडिया से चर्चा करते हुए टीवी रवि ने कहा उनके द्वारा पार्टी फोरम में भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई थी पिछले चुनाव में भी उन्होंने पार्टी से टिकट मांगा था एक बार फिर टीवी रवि कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से फिलहाल अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है ऐसे में पार्टी लाइन से आगे बढ़ते हुए टीवी रवि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए पार्टी अनुशासन को तोड़ते हुए दिख रहे हैं बताया जा रहा है कि टीवी रवि के समर्थक पार्टी से टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने तक की बात कह रहे हैं हालांकि टीवी रवि ने निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर कुछ भी नहीं कहा है उन्होंने कहा उन्हें पार्टी पर भरोसा है की टिकट उनको ही मिलेगा।
विवादों से पुराना नाता है टीवी रवि का
टीवी रवि जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं कांग्रेस पार्टी से उनका पुराना नाता है हालांकि कांग्रेस से पहले कुछ समय तक टीवी रवि भाजपा से भी जुड़े रहे बताया जाता है कि टीवी रवि जमीन खरीदी बिक्री के व्यापार से जुड़े हुए हैं कई जगहों पर जमीन से जुड़े विवाद वक्त वक्त पर सामने भी आते रहे हैं रावघाट जगदलपुर रेल लाइन निर्माण हेतु हुए जमीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता मामले में भी टीवी रवि का नाम आया था बताया जाता है की राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों और प्रॉपर्टी डीलर्स की मिलीभगत से मुआवजे की राशि में कई तरह की गड़बड़ियों को अंजाम दिया गया था।
No comments