जगदलपुर–भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची चुनाव के ऐलान से तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही कर दी थी ऐसे में यह माना जा रहा था कि भ...
जगदलपुर–भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची चुनाव के ऐलान से तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही कर दी थी ऐसे में यह माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने विरोधी दलों से राजनीतिक बढ़त बना ली है भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी अब तक प्रदेश की 85 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक 30 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है बस्तर संभाग में पहले चरण में चुनाव होना है यहां 12 विधानसभा सीटों में से 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है जबकि जगदलपुर विधानसभा के लिए अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है ऐसे में संभाग मुख्यालय जगदलपुर में कार्यकर्ताओं का सब्र का बांध टूटता हुआ दिख रहा है।
पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है नामांकन दाखिल करने के लिए अब महज तीन दिन ही बचे हुए हैं जिस तरह से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ऐलान को लेकर देरी कर रही है इससे लग रहा है कि कांग्रेस के सिटिंग विधायक को पार्टी पुनः मौका देना नहीं चाहती कांग्रेसी सूत्र भी बता रहे हैं कि रेखचंद जैन का टिकट कटना लगभग तय है ऐसे में दो नाम को लेकर बेहद जोर शोर से चर्चा हो रही है पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के बेहद करीबी मलकीत सिंह गैदू एवं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी पूर्व महापौर जतिन जायसवाल के नाम पर सहमति बन सकती है दोनों ही नाम को लेकर शीर्ष नेता एकमत नहीं हो पा रहे हैं बताया जा रहा है कि जगदलपुर में प्रत्याशी घोषणा को लेकर कांग्रेस के अंदर जबरदस्त खींचतान चल रही है इसका बड़ा असर कार्यकर्ताओं में भी पढ़ रहा है शहर के आम लोग भी कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी एलान का इंतजार कर रहे हैं जिस तरह कांग्रेस प्रत्याशी ऐलान को लेकर देरी कर रही है कहीं इसका असर चुनावी परिणाम पर ना पड़ जाए
No comments