जगदलपुर–बस्तर में सट्टा खाईवालों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई को जगदलपुर में पुलिस ने अंजाम दिया है लाख दो लाख नही खाईवाल के कब्जे...
जगदलपुर–बस्तर में सट्टा खाईवालों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई को जगदलपुर में पुलिस ने अंजाम दिया है लाख दो लाख नही खाईवाल के कब्जे से बस्तर पुलिस ने 38 लाख रुपए बरामद किए है बताया जा रहा है की पिछले कुछ दिनों में ही इतनी बड़ी राशि खाईवाल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों में कलेक्ट किए है पुलिस को खाईवाल के ठिकाने पर बड़ी मात्रा में नगदी होने की सूचना मिली थी शातिर खाईवाल दंती उर्फ दंतेश्वर राव शहर का सबसे बड़ा सट्टा खाईवाल के रूप में जाना जाता इसे पहले भी पुलिस इसके ठिकाने में दबिश दे चुकी है लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था लेकिन इस बार पुलिस अपनी पूरी तैयारी के साथ दबिश देने पंहुची।
देर रात तक चली कार्यवाही- कोतवाली थाने की पुलिस ने देर शाम मुख्य आरोपी दंतेश्वर राव उर्फ दंती को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई थी मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात को एक अन्य आरोपी रितेश कुमार त्रिवेदी को मदरटेरेसा वार्ड से गिरफ्तार किया बताया जा रहा है की सट्टा खिलाने के इस रैकेट में और भी कई लोग शामिल हो सकते है पुलिस मामले की जांच कर रही है।छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिशेद) अधिनियम की धारा 6(क), 7(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
No comments