जगदलपुर–कांग्रेस पार्टी के नेता टीवी रवि ने आखिरकार विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन...
जगदलपुर–कांग्रेस पार्टी के नेता टीवी रवि ने आखिरकार विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने अपने समर्थकों के बल पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था और नामांकन भी दलबल के साथ दाखिल किया था लेकिन पिछले तीन दिनों के अंदर समीकरण बदले जिसके बाद टीवी रवि ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
टिकट ऐलान से पहले ही बगावती तेवर
जगदलपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के अंदर कई दावेदार है शीर्ष नेताओं को यह पता था कि अगर पार्टी यहां टिकट का ऐलान जल्दी कर देती है तो कुछ महत्वाकांक्षी नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में भी उतर सकते हैं इसलिए पार्टी ने जगदलपुर विधानसभा के लिए बेहद देरी से टिकट की घोषणा की और पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को पार्टी उम्मीदवार बनाया सिटिंग विधायक रेखचंद जैन की टिकट कटने और टिकट नहीं मिलने का सिग्नल कई नेताओं को पहले ही मिल चुका था इस बीच जगदलपुर विधानसभा के लिए टिकट ऐलान से पहले ही कांग्रेस नेता टीवी रवि ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे पल्ली स्थित टीवी रवि के आवास पर हर दिन समर्थकों के साथ बैठकों का दौर जारी था टीवी रवि ने टिकट नहीं मिलने पर अपने समर्थकों के बल पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया था और हुआ भी ऐसा ही उन्होंने नामांकन भर दिया इस बीच बस्तर संभाग की एकमात्र अनारक्षित सीट पर बगावत से पार्टी के अंदर मान मनोबल का दौर भी शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिले में जगदलपुर पहुंचे हुए थे एक रात पहले ही टीवी रवि की मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कराई गई शहर के एक निजी रिसोर्ट में यह मुलाकात हुई इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी टीवी रवि से अलग से चर्चा की और उन्हें नाम वापस लेने को कहा बताया जाता है कि बंद कमरे के अंदर हुई चर्चा में टीवी रवि ने अपनी कुछ शर्ते भी आला कमान के समक्ष रखी थी।
मान मनवल की लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार टीवी रवि निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जतिन जयसवाल शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच अपना नामांकन वापस ले लिया इस दौरान कांग्रेस के जगदलपुर से प्रत्याशी जतिन जयसवाल पार्टी के अंदर किसी भी गुटबाजी से इनकार करते रहे ।
No comments