जगदलपुर–बस्तर संभाग की एकमात्र अनारक्षित सीट में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी ओर से पूर्व महापौर को मैदान में उतारा है भारती...
जगदलपुर–बस्तर संभाग की एकमात्र अनारक्षित सीट में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी ओर से पूर्व महापौर को मैदान में उतारा है भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व महापौर किरण देव चुनावी मैदान में है जबकि कांग्रेस ने पूर्व महापौर जतिन जयसवाल को टिकट दिया है दोनों ही नेताओं के पास महापौर की कुर्सी में बैठने का अनुभव है 2010 से 2014 के बीच किरण देव महापौर रहे वहीं जतिन जयसवाल 2015 से 2019 के बीच महापौर का कार्यकाल पूरा किया। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार पूर्व में महापौर रहे हैं ऐसे में शहर के लोगों के बीच दोनों नेताओं के कार्यकालों को लेकर चर्चा हो रही है
किरण देव का कार्यकाल
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व महापौर किरण देव के शासन काल के दौरान जगदलपुर शहर में कई विकास कार्य हुए लेकिन भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे की माने तो शहर में वीर सावरकर भवन का निर्माण, मुक्ति धाम का उन्नयन, नया बस स्टैंड में भवन का निर्माण, पुराने बस स्टैंड में व्यवसायिक भवन के निर्माण सहित कई काम डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे काम किरण देव के महापौर रहते हुए जिसके चलते आज शहर की तस्वीर अलग दिखती है महापौर सफिरा साहू के अनुसार भाजपा नेता किरण देव के शासन काल में गंगा मुंडा में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की गई थी जिसमें भ्रष्टाचार हुआ था।
जतिन जयसवाल का कार्यकाल
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिन जयसवाल 2015 से 2019 के बीच महापौर रहे इस दौरान प्रदेश भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों की सरकार रही कांग्रेस का आरोप है की नगर निगम में कांग्रेस के महापौर होने के कारण प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों में पक्षपात किया जिसके चलते शहर का विकास कार्य प्रभावित हुआ महापौर सफीरा साहू ने बताया की जतिन जयसवाल के महापौर रहते शहर में एसटीपी प्लांट, अमृत योजना का काम शुरू हुआ शहर के खेल मैदानों के उन्नयन का काम भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया महापौर सफीरा साहू के अनुसार जतिन जयसवाल अपने सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते है कोई विवाद उनसे नही जुड़ा है नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे की माने तो जतिन जयसवाल के महापौर रहते कोई भी काम शहर में नही हुआ केंद्र की योजनाओं को शुरू करने का क्रेडिट कांग्रेसी ले रहे है।
No comments