जगदलपुर–जगदलपुर शहर के होटल में शुक्रवार की रात को विदेशी नागरिक की लाश संदेहास्पद स्थिति में मिलने से हड़कंप मच गया विदेशी नागरिक की पहचा...
जगदलपुर–जगदलपुर शहर के होटल में शुक्रवार की रात को विदेशी नागरिक की लाश संदेहास्पद स्थिति में मिलने से हड़कंप मच गया विदेशी नागरिक की पहचान इटली निवासी मोरे फ्रांसिस्को के रूप में हुई है बताया जा रहा है की पेशे से इंजीनियर यह शख्स नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में अपनी सेवाएं देने जगदलपुर पंहुचा हुआ था इटली के इटालियाना शहर का निवासी मृतक मोरे पिछले 17 अक्टूबर से होटल में रुका हुआ था होटल के कमरा नंबर 305 से सुबह से कोई हलचल नहीं थी देर शाम मामला संदेहास्पद जान होटल कर्मचारियों ने शुक्रवार की देर शाम को कमरे का दरवाजा खोला साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी थाने में थी पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौत की पुष्टि हुई सीएसपी विकास कुमार ने मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है
फिलहाल मौत के कारणों के लिए पोस्ट मार्डम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा फिलहाल पुलिस ने विदेशी नागरिक के मौत की जांच शुरू कर दी है।
खबर लिखे जाने तक फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पंहुच चुकी थी घटना बोधघाट थाने क्षेत्र की बताई जा रही है मौके पर सीएसपी विकास कुमार के साथ ही कोतवाली और बोधघाट थाने के प्रभारी भी मौके पर पंहुचे हुए थे
No comments