जगदलपुर–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में हिस्सा...
जगदलपुर–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम को देखने और सुनने बड़ी संख्या में जन समुदाय उमड़ पड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पहले ही स्थानीय नेताओं को दे दी गई थी प्रधानमंत्री की सभा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा था वैसे ही भाजपा नेताओं के चेहरे पर तनाव भी देखा जा रहा था इस दौरान पीएम के मंच पर आने से ठीक पहले एक अजब नजारा देखने को मिला दरअसल बस्तर संभाग के कोने से ग्रामीण सभा में शामिल होने पहुंच रहे थे सभा के लिए तीन डोम बनाए गए थे भीड़ को पहले अंदर के डोम में बिठाया जा रहा था विजय द्वार के तरफ बने डोम में लोगों को नहीं बिठाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पहले नाराजगी जताई इसके बाद केदार कश्यप ने मंच में माइक से ही पुलिस कर्मियों को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी केदार कश्यप ने बेहद तीखे लहजे में चितावनी देते हुए मंच से ही पुलिस कर्मियों पर कांग्रेस सरकार के दबाव में होने की बात कह दी।
बंद का पड़ा उल्टा असर
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुलाएं गए बंद का असर जगदलपुर में सुबह से देखा जा रहा था सुबह से ही दुकानें बंद थी लेकिन जगदलपुर शहर की एक बड़ी भीड़ पहली बार किसी नेता के जनसभा में देखने को मिली एक अनुमान के मुताबिक 20 हजार की संख्या में शहर के लोग पीएम की सभा में शामिल होने पंहुचे भाजपा ने सभा के लिए 50 हजार लोगों की भीड़ आने का दावा किया था अचानक शहर के लोगों के सभा में पंहुचने से देर से पहुंचे ग्रामीणों को सभा स्थल में प्रवेश लेने बड़ी दिक्कत हुई बताया जा रहा है की 50 हजार लोग सभा स्थल के अंदर मौजूद थे वहीं 20 से 25 हजार की संख्या में ग्रामीण लाल बाग मैदान और मुख्यमार्ग में घूमते हुए देखे गए
पीएम मोदी ने दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली से पहले एयरपोर्ट से होते हुए सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर पंहुचे पीएम कुछ देर के लिए राजमहल भी गए और राज परिवार के सदस्यों से मुलाकात की मंदिर और राज महल में पीएम मोदी के साथ राजपरिवार के प्रमुख सदस्य और भाजपा नेता कमल चंद भंजदेव नजर आए शहर में इसके राजनीति मायने निकाले जा रहे है।
सभा के दौरान पीएम मोदी का स्वागत करने का अवसर सबको नही मिला
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पीएम की सभा के दौरान किनारे किनारे नजर आए शायद यह पहली बार होगा जब पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को भाषण देने का मौका नही मिला होगा। खैर भाजपा ने अपने युवा प्रत्याशियों को पीएम का स्वागत करने का मौका जरुर दिया बस्तर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार मनी राम कश्यप और कांकेर के उम्मीदवार ने पीएम का स्वागत किया ।
No comments