जगदलपुर–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा द्वारा आयोजित जगदलपुर में परिवर्तन महासंकल्प रैली में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मो...
जगदलपुर–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा द्वारा आयोजित जगदलपुर में परिवर्तन महासंकल्प रैली में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने बस्तर संभाग के कोने-कोने से ग्रामीण पहुंचे हुए थे भाजपा नेताओं की माने तो इस आम सभा के लिए 50 हजार कुर्सियां रखी गई थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस आम सभा में भाजपा नेताओं के उम्मीद से भी ज्यादा लोग पहुंचे सभा और भीड़ के वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे हैं भाजपा के स्थानीय नेता इसे अपनी जीत बता रहे लेकिन भाजपा नेताओं के दावों के इत्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर खुद को जन नेता साबित कर दिया है।
नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस पार्टी ने बंद बुलाया था बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद का समर्थन दिया था लेकिन जगदलपुर के व्यापारी इस बंद के खिलाफ सोशल मीडिया में लामबंद नजर आए यहां तक की कई व्यापारियों ने तो अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों के समक्ष दुकान बंद होने का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जाना बताया जानकर भी बताते हैं कि जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी का एक बड़ा बेस वोट बैंक है हालांकि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता इस वोट बैंक को बनाने में कामयाब होते तो नजर नहीं आ रहे लेकिन पीएम मोदी की सभा ने एक बार फिर भाजपा के बिखरे हुए वोट बैंक को एकत्र जरूर कर दिया है हालांकि चुनाव के दौरान यह वोट बैंक भाजपा की ओर जाता है या नहीं यह देखना होगा।
जगदलपुर के व्यापारी युवक युवतियां ग्रहणी लालबाग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में देखे गए शहर के लोगों की संख्या को लेकर जानकार अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं लेकिन यह बात भी अब स्पष्ट हो गई है कि स्थानीय नेताओं में स्थानीय मुद्दों को लेकर पैना पन कहीं ना कहीं खो गया है यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने वाली यह भीड़ स्थानीय नेताओं को लेकर आखिर क्यों एकजुट नहीं होती ।
No comments