Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बड़ी खबर–जगदलपुर 23 साल तक पुलिस को छकाया, 33 एफआईआर के बाद आखिर कार दबोचा गया सट्टा किंग

  जगदलपुर–जगदलपुर में दंती उर्फ दंतेश्वर राव को लोग सट्टा किंग की उपाधि देते है दो दिन पहले बड़ी मशक्कत के बाद बस्तर पुलिस ने उसे गिरफ्तार क...

 

जगदलपुर–जगदलपुर में दंती उर्फ दंतेश्वर राव को लोग सट्टा किंग की उपाधि देते है दो दिन पहले बड़ी मशक्कत के बाद बस्तर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है दंती को सट्टा किंग कहना गलत भी नहीं होगा आज से 16 साल पहले वर्ष 2007 में पहली बार दंती के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था तब से लेकर अब तक दंती के खिलाफ कोतवाली थाने में सिर्फ जुआ एक्ट के तहत 22 मामले दर्ज किए जा चुके है। दो दिन पहले पुलिस ने इतवारी बाजार इलाके में स्थित आवास से दंती को गिरफ्तार किया दंती के पास से पुलिस ने 38 लाख रुपए जप्त किए जिसके बाद एक बार फिर दंती सुर्खियों में आ गया।


कोतवाली पुलिस ने दंती के खिलाफ जुआ एक्ट के बाद आबकारी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है बताया जा रहा है की पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर शराब की खेप भी पकड़ी है जिसके बाद एक नया मामला दर्ज किया गया गौरतलब है की दंती के खिलाफ कोतवाली थाने में पिछले 23 साल में 33 मामले दर्ज किए जा चुके है जमानती धाराएं होने के कारण दंती की क्राइम पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा था। 

आखिरकार बस्तर पुलिस ने दंती उर्फ दंतेश्वर राव पर एक बार फिर शिकंजा कस लिया है दंती को लेकर कहा जाता है की दंती क्रिकेट मैचों में सट्टा खाईवाल का काम करता है दो दशक तक दंती का सट्टे का कारोबार शहर में फलता फूलता रहा हजारों युवाओं को दंती ने सट्टे की जाल में फसाया कम समय में पैसे कमाने के लालच में हजारों युवा इस सट्टे के मकड़ जाल में फंसते चले गए और सट्टा किंग का कारोबार ऐसे ही चलता रहा।

No comments

//